बैकपैकिंग ट्रिप्स हमेशा मजेदार होती हैं, खासकर तब जब आपके पास ‘बोझ’ ज्यादा ना हो!
इससे पहले अगर आपने बैकपैकिंग की है तो आपको अच्छे से पता होगा कि बैकपैक अगर सही नहीं है तो ये यादगार बनने वाला अनुभव इरिटेटिंग हो जाता है और तो और ये आपको जख्मी भी कर सकता है.
किसी भी ट्रेवलर के लिए जो सबसे ज़रूरी चीज़ होती है, उसका बैकपैक. जिसमें वो सारी ज़रूरी चीजें हों जो कि उसे बुरे अनुभवों से बचाएं.
- Image: pxhere
आपको बताते हैं कुछ टिप्स जो बनायेंगी यादगार आपकी बैकपैक ट्रिप्स!
1. सही बैग को चुने!
ट्रिप के दिनों के हिसाब बैकपैक का चुनाव करें.
किसी भी बैकपैक का साइज़ और कैपेसिटी ‘लीटर’ में मीज़र की जाती है.
1 दिन की ट्रिप के लिए 20 से 40 लीटर का बैकपैक पर्याप्त होता है. वहीं अगर आप 5 से 6 दिन की ट्रिप प्लान कर रहें हैं तो बैकपैक 60 लीटर से 90 लीटर के बीच का चुनें.
बेहतर ब्रांड का बैकपैक आपको निराश नहीं करेगा, साथ ही साथ अच्छे ब्रान्ड के बैग की क्वालिटी पर भी ध्यान दें, ताकि आगे की ट्रिप्स के लिए आपको दूसरा बैग न लेना पड़े.
READ ALSO: छोटे बालों वाली लड़कियों को लोग इतना घूरते क्यों हैं?

प्रॉपर हाइकिंग रुक्सैक बैग बेहतर होते हैं. बैकपैक का चुनाव करते वक़्त ध्यान रखें कि इसमें आपको वज़न कैरी करना है, इसलिए स्ट्रैप्स, फ्रेम्स, हाइट एडजस्ट करने वाले स्ट्रैप्स, कैपेसिटी, और बैग के अन्दर का मटेरियल इन सब का ख़ास ध्यान रखें.
2. ज़रूरत का सामान
ट्रेवलर के लिए उसकी ज़रूरत का सारा सामान उसकी ट्रिप के अनुभव को अच्छा कर देता है. ज़रूरी सामान की लिस्ट बनाइये. फिर ज़रूरत के सभी सामन को एक टेबल में अरेंज कर लें.
ये सामान आपकी ट्रिप के अनुसार होना चाहिए. एक्स्ट्रा कपड़े, कैप्स, सॉक्स, सन ग्लासेज, पेपर सोप्स, क्रीम्स ये सब बेसिक ट्रेवल नीड्स होती हैं. ट्रिप के अनुसार सारी ज़रूरी चीजें अरेंज करें.
READ ALSO: जब कैब ड्राइवर ने ट्रिप को बना दिया यादगार

3.लिस्ट बनाने के बाद
आप सामान को अलग अलग कर दें, बेहद जरुरी से कम जरुरी.
4. सही सामान को सही जगह रखना.
बैग के स्पेस का सही इस्तेमाल और कम्पार्टमेंट में सही चीजों को रख कर आप बैकपैक में ज्यादा सामान रख सकते हैं.
बैकपैकिंग एक कला है. कई यूट्यूब वीडियोस आपको इसमें मदद कर सकते हैं. कम इस्तेमाल होने वाली और हल्की चीजों को सबसे बैग के आखिर में रखें. बैग के दोनों साइड वेट को बैलेंस करते हुए पैकिंग करें.
READ ALSO: उत्तराखंड में भटकती लड़की का सफ़र…

5. ये चीज़ें बिल्कुल न भूलें
सारे ज़रूरी सामान को और रेगुलर यूज़ के सामान को बैग के आउटर पॉकेट में अरेंज कर रखें. फर्स्ट ऐड किट, टॉर्च, वाटर बोटल्स, चार्जर, आईडी कार्ड्स. इन सभी का ख़ास ध्यान रहें. सेनटाइजर्स को न भूलें.
बैक पैक करने के बाद उसे उठा कर देखें, और चल कर भी. भारी होने पर सुविधानुसार हल्का करें.
बैग की हाइट अपनी बॉडी के अनुसार एडजस्ट करें.
रेन कवर हमेशा साथ रखें
डक्ट टेप, सेफ्टी पिंस को भी रखें. बैग के क्विक रिपेयर के लिए ये मददगार होगा.
इन सब के साथ ही याद रखें की बैकपैक हल्का हो ताकि आपको-
*ज्यादा वजन न कैरी करना पड़े.
*वजन उतना ही रखें जिसके साथ आप कम्फर्टेबल हों.
*ज़रूरत से ज़्यादा सामान ना रखें.
*फर्स्ट ऐड किट को हमेशा साथ रखें.
(आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं. अपनी राय भी हमसे शेयर करें.)
7 thoughts on “ट्रिप यादगार बनाने के लिए बहुत काम के हैं ये 5 टिप्स”